वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली को मिला नरेश मेहता स्मृति शब्दऋषि सम्मान

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अंतर्गत रवींद्र नाट्य सभागार में ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया शाम तक के संपादक देव श्रीमाली को उनकी बहुचर्चित पुस्तक बिछड़े कई बारी बारी के लिए नरेश मेहता स्मृति शब्दऋषि सम्मान प्रदान किया गया।इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अचल और श्री प्रमोद भार्गव को भी यह सम्मान दिया गया।
उल्लेखनीय है कि स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी *भारतीय पत्रकारिता महोत्सव* का आयोजन 14, 15 एवं 16 अप्रैल 2022 को इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में हो रहा है। मूर्धन्य सम्पादक श्री राहुल बारपुते, श्री राजेन्द्र माथुर, श्री प्रभाष जोशी, श्री माणिकचंद वाजपेयी एवं श्री शरद जोशी की स्मृति में लगातार 13 वर्षों से आयोजित इस महोत्सव में करीब 20 राज्यों के 150 से अधिक वरिष्ठ संपादक और पत्रकार हिस्सा लेकर सम-सामयिक विषयों पर अपने विचार प्रकट करते हैं। इस मर्तबा महोत्सव *“मीडिया कल, आज और कल”* विषय पर केन्द्रित है। महोत्सव में चर्चाओं के छः अलग-अलग सत्र तथा तीनों दिन सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित किए गए हैं। महोत्सव की आधारशिला भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने रखी थी।