पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमिकाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर जेल गया

ग्वालियर। प्रेमिकाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर मिंटू उर्फ विक्रम ने जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद तीन युवतियों की हत्या करना कबूल किया था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि मुरैना जिले की पूजा शर्मा की हत्या कर स्टेशन से 15 किलोमीटर की दूरी पर गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित रेल की पटरी पर फेंक दिया था। जयपुर पुलिस की सूचना पर गोला का मंदिर थाने की टीम को आरोपित से पूछताछ करने के लिए जयपुर जिले के करधनी थाने भेजा गया था। पुलिस पार्टी के जयपुर पहुंचने पर पता चला कि आरोपित न्यायिक हिरासत में जेल में है। पुलिस अब पूछताछ के लिए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। फिलहाल जयपुर पुलिस को दिए बयान की जानकारी लेकर पुलिस खाली हाथ लौटकर आ गई है।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि मूल रूप से मुरैना निवासी पूजा शर्मा को प्रेम जाल में फंसाकर उसे होटल बुलाया। आरोपित ने उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने के बाद गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को रेल की पटरी पर फेंक दिया था। युवती के हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी।