Now Reading
बैक करते समय कुएं में गिरी कार, चालक की मौत

बैक करते समय कुएं में गिरी कार, चालक की मौत

रीवा। जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरी के पास वदरांव गौतमान में शराब के नशे में कार बैक करना युवक को महंगा पड़ गया है। कुएं से अनजान युवक ने जैसे ही कार को बैक किया, कार कुएं में जा गिरी, जिसमे अतुल गौतम उम्र 32 वर्ष की हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरमौर भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। गुरुवार की दोपहर पीएम हो जाने के बाद पुलिस ने शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।

क्या थी घटना

घटना की जानकारी देते हुए आर एस बागरी थाना प्रभारी सिरमौर ने बताया कि बीती देर रात अतुल गौतम अपने साथियों के साथ शराब पी कर अपने घर जा रहा था। उस समय कार को उसका चालक रघुवीर साकेत चला रहा था। अचानक कार मुख्य मार्ग से खेत में उतर गई, जिसके बाद अतुल गौतम द्वारा चाभी लेकर कार बैक करने लगा। इसी बीच उसके साथी कार से उतर गए थे, जिसके बाद उन्हें से अनजान अतुल को आभास भी नहीं रहा कि कुछ दूर पर कुआं है। बैक करते समय कार 60 फुट गहरे कुए में जा गिरी। इसमें अतुल गौतम की मौत हो गई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top