महावीर जयंती पर हुआ भगवान महावीर का जन्म, मंदिरों में हुए आयोजन, निकले चल समारोह
April 14, 2022
ग्वालियर। महावीर जयंती पर आज षहरभर के जैन मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जहंा भगवान महावीर का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम नई सडक स्थित चंपाबाग की बागीची में हुआ जहंा भगवान महावीर के जन्मोत्सव के बडी संख्या में जैन श्रद्धालु षामिल हुए इसके साथ ही षहर में भव्य चल समारोह निकाला गया।