अंबेडकर जयंती : अंबेडकर पार्क में दी श्रद्धांजलि,जगह-जगह निकले चल समारोह, बाबा साहेब को किया नमन
ग्वालियर। अंबेडकर जयंती पर आज सुबह से षहर में श्रद्धांजलि देने का सिलसिला षुरू हो गया है ग्वालियर के फूलबाग स्थित अंबेडकर उद्यान में कंाग्रेस-भाजपा सहित विभिन्न दलों के लोगों के साथ ही तमाम दलित संगठनों ने अंबेडकर बाबा साहेब को किया याद और प्रतिमा पर पुश्प अर्पित किए।
उर्जा मंत्री और सांसद ने किया भोजन वितरण
अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर उद्यान के सामने विवेक षेजवलकर और उर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भोजन वितरण किया और षहर वासियों को अंबेडकर जयंती की षुभकामनाएं दीं।
भाजपा नेताओं ने प्रतिमा पर किए पुश्प अर्पित
अंबेडकर जयंती पर भाजपा द्वारा अंबेडकर उद्यान में सुबह साढे नौ बजे अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक षेजवलकर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व मंत्री माया सिंह, मुन्नालाल गोयल सहित तमाम पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को याद किया।
कंाग्रेस नेता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जयंती मनाने पहंुचे
अंबेडकर उद्यान में कंाग्रेस नेताअेां ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा के नेतृृत्व में जयंती के उपलक्ष्य में विषेश अभियान चलाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद किया।