Now Reading
वर्ल्ड रैंकिंग में IIT कानपुर ने खड़गपुर को पछाड़ा:देश भर में पांचवीं रैंक हासिल की, आईआईटी बॉम्बे टॉप पर, जेएनयू नौवें नंबर पर

वर्ल्ड रैंकिंग में IIT कानपुर ने खड़गपुर को पछाड़ा:देश भर में पांचवीं रैंक हासिल की, आईआईटी बॉम्बे टॉप पर, जेएनयू नौवें नंबर पर

देश के वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में आईआईटी कानपुर ने एक अन्य आईआईटी को पछाड़ दिया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी कानपुर ने आईआईटी खड़गपुर को पछ़ाड़ कर देश में पांचवां स्थान हासिल किया है, जबकि वर्ल्ड रैंकिंग 277 है। पिछले वर्ष आईआईटी कानपुर की ऑल इंडिया रैंकिंग छठवीं थी। इस सूची में शीर्ष स्थान पर आईआईटी बांबे है, जबकि उसकी वर्ल्ड रैंकिंग 177 है। वहीं, दुनिया भर में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टॉप पर, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दूसरे और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है।

आईआईटी कानपुर को यह उपलब्धि शिक्षा, शोध और जर्नल के प्रकाशन में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हासिल की है। कानपुर आईआईटी का कुल स्कोर 36.4 है, जबकि खड़गपुर को 28.3 स्कोर मिला है। यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली को आठवां स्थान मिला है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 501 है।

जेएनयू है नौवें नंबर पर

जेएनयू जो देश का जाना माना संस्थान है, उसको देश में नौंवा स्थान मिला, जबकि पूरी दुनिया की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में 561वां स्थान मिला है। आईआईटी हैदराबाद की रैंकिंग दसवीं, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी ग्यारहवीं, जाधवपुर यूनिवर्सिटी बारहवीं, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद की तेरहवीं है।

अकादमिक और रिसर्च पेपर रही वजह

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि क्यूएस रैंकिंग में अकादमिक के साथ ही छात्र फैकल्टी अनुपात, स्टाफ की संख्या, स्टार्टअप आदि को देखा जाता है। कानपुर का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जबकि कई रिसर्च पेपर पब्लिश हुए हैं, जिनमें से काफी चर्चा में हैं।

देश भर की यूनिवर्सिटी और संस्थानो की रैंक

संस्थान 2022 2021 2020
आईआईटी बांबे 177 172 152
आईआईटी दिल्ली 185 193 182
आईआईएससी बेंगलुरु 186 185 184
आईआईटी मद्रास 255 275 271
आईआईटी कानपुर 277 350 291
आईआईटी खड़गपुर 395 314 281
आईआईटी रुड़की 400 383 383
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top