शहर काज़ी का सुझाव – राजधानी की सभी मस्जिदों में लगे सीसीटीवी कैमरे,गृहमंत्री ने किया स्वागत
April 13, 2022
भोपाल । राजधानी भोपाल के शहरकाजी ने एक अनूठी पहल करते हुए सुझाव दिया है कि भोपाल की सभी मस्जिदों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। शहरकाजी के इस फैसले का प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी स्वागत किया है।
– गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल की मस्जिदों पर CCTV कैमरे लगाने की पहल का स्वागत किया ।
– विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए गृह मंत्री से मस्जिदों पर लगाये जाने वाले CCTV कैमरों को भोपाल पुलिस के Bhopal Eye से जोड़ने की मांग की .
गौरतलब है कि Bhopal Eye सॉफ्टवेयर शहर के सभी CCTV का मोनिटरिंग सिस्टम है जिससे पुलिस 24 घंटे शहर की हर गतिविधियों पर नज़र रखती है)
विधायक शर्मा ने कहा कि मस्जिदों पर CCTV कैमरे लगाने का भोपाल काजी साहब का निर्णय स्वागत योग्य निर्णय है यह पूरे मध्यप्रदेश में लागू किया जाना चाहिए ।