Now Reading
कोरोना के नये वेरिएंट XE ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने निगरानी बढ़ाने के दिये निर्देश

कोरोना के नये वेरिएंट XE ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने निगरानी बढ़ाने के दिये निर्देश

देश में कोरोनावायरस के नये वैरिएंट XE ने नये मामले सामने आने लगे हैं और इसे लेकर केन्द्र सरकार एलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नये वैरिएंट XE पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों की बैठक बुलाई और मामले की गंभीरता पर विचार-विमर्श किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के नये स्वरूप को लेकर निगरानी तथा सतर्कता, और बढ़ाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें। मंत्री ने टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने और सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने पर जोर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव, भारत में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड महामारी की संक्रमण दर बढ़कर 2.70 फीसदी पहुंच गयी, जो पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा है। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कुछ मामले दिल्ली में जरुर बढ़े हैं, लेकिन सरकार की इस पर नजर है। जब भी जरूरत होगी, सरकार की ओर से उचित कार्रवाई की जायेगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top