चलती ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म पर गिरकर महिला की मौत

ग्वालियर। ओखा से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली ओखा एक्सप्रेस के डी-2 कोच में सवार एक महिला की ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म पर गिरकर मौत हो गई। अपने बच्चों और सामान को पहले उतारने के कारण महिला व उसका पति ट्रेन में ही रह गए थे। इस बीच ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर महिला ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। इस दौरान गिरने से उसका सिर पटरियों के पास पड़े पत्थरों से टकराया और अंदरूनी चोट के चलते उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के फूफ निवासी श्याम सुंदर कुशवाह अपनी पत्नी श्यामा, बेटे लव सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ ओखा एक्सप्रेस से जामनगर से ग्वालियर आ रहे थे, लेकिन उनका रिजर्वेशन सिर्फ झांसी तक ही था। ग्वालियर में ट्रेन सुबह 5:02 बजे रुकी, तो उन्होंने ट्रेन से बच्चों को उतार दिया। इसके बाद वे सामान उतारने लगे, लेकिन इसी बीच ट्रेन चल दी। सामान के साथ श्यामा ने चलती ट्रेन से ही प्लेटफार्म पर उतरने का प्रयास किया, पर तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी। ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म का बिल्कुल अंतिम छोर आ गया था, इस कारण श्यामा सीधे पटरियों के नजदीक गिरी। उसके सिर के पिछले हिस्से में अंदरूनी चोट आई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे चिकित्सक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।