चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़े, गहने सहित दो लाख का माल पार

ग्वालियर। अशोक कालोनी के सूने मकान के चोरों ने शनिवार-रविवार की रात ताले तोड़ दिए। चोर 50 हजार रुपये सहित दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने समेटकर ले गए। घर में चोरी होने का पता रविवार को लगा। फरियादी ने गोहद से लौटकर घर में चोरी होने की सूचना थाटीपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए जांच कर रही है। अशोक कालोनी निवासी ज्योति पत्नी रामजीलाल पवैया शनिवार को गोहद में रहने वाले मामा के घर गईं थीं। मकान पर ताला लगा था। शनिवार-रविवार की रात को चोरों की नजर सूने मकान पर पड़ गई। चोर ताले तोड़कर घर के अंदर घुस गए। घर में चोरी होने की सूचना पड़ोसियों ने फरियादी को दी। घर के ताले टूटे होने की सूचना मिलते ही ज्योति पवैया परिवार सहित वापस आ गईं। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी भी खुली हुई थी। अलमारी से सोने-चांदी के गहने व 50 हजार रुपये गायब थे। अशोक कालोनी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच के बाद थाटीपुर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।