ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आये उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आये ।विमानतल पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने प्रदेश सरकार की ओर से की अगवानी
ग्वालियर / उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का मंगलवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आगमन हुआ। यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर प्रदश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री धामी की अगवानी की।
विमानतल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री धामी के स्वागत के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा तथा सर्वश्री हरीष मेवाफरोश, मोहन सिंह राठौर, राजीव सेंगर व श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण पहुंचे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा व श्री इच्छित गढपाले सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी विमानतल पर मौजूद थे।