प्रभारी मंत्री ने एयरपोर्ट पर ही ले कि अफसरों की क्लास

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने विमानतल पर विभागीय अधिकारियों की ली बैठक । योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में दिये दिशा निर्देश
ग्वालियर । प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिले में तेजी से हों। विकास के कार्यों में विभागीय समन्वय के साथ कार्य किये जाऐं। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने आज मंगलवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमान तल पर विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।
शहर विकास के संबंध में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, एडीएम श्री एचबी शर्मा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, जनप्रतिनिधि श्री मोहन सिंह राठौर सहित विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मिलावट के विरूद्ध जिले में अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। मिलावट करने वालों को बक्शा नहीं जाए। जिले में खाद्य पदार्थों के नमूने लेने का कार्य भी बडे पैमाने पर किया जाए। जलाअभिषेक अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में जितने भी तालाब हैं उनको अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इसके साथ ही तालाबों के गहरीकरण का कार्य भी हाथ में लिया जाए। तालाबों के किनारे अधिक से अधिक वृक्षा रोपण हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने यह भी निर्देशित किया है कि जलाअभिषेक अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में जल सरंक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य हाथ में लिये जाऐं। जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पानी की लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। उन सभी स्थानों पर सडकों को ठीक करने का कार्य भी तेजी के साथ किया जाए। उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने स्वच्छता अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए। इस आंदोलन से समाज के सभी वर्ग जुडें। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नगर निगम आयुक्त से यह भी कहा कि शहर के सभी अस्पतालों और धार्मिक स्थलों पर भी सप्ताह में एक बार विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता का कार्य किया जाए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री विद्युत बिल माफी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्वालियर जिले में भी बडी संख्या में लोगों के बिल माफ किये गए हैं। शहरी क्षेत्र में 61680 उपभोक्ताओं के 155.34 करोड़ रूपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 70257 उपभोक्ताओं के 71.10 करोड़ की राशि के बिल माफ हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल के विद्युत बिलों को माफ करने का कार्य किया है। जिन उपभोक्ताओं के बिल माफ किये गए हैं। उन्हें प्रमाण पत्र वितरण करने का कार्य भी किया जाएगा। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं ने पहले बिल जमा कर दिये थे उनके बिल की राशि का भी समायोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वृहद स्तर पर आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही 2 मई को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जलाअभिषेक अभियान के तहत कार्य हाथ में लिये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था के संबंध में जिले में की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने स्वच्छता अभियान के संबंध में निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।