Now Reading
ग्वालियर एवं चंबल संभाग के124 गाँव पूरी तरह विवादरहित-

ग्वालियर एवं चंबल संभाग के124 गाँव पूरी तरह विवादरहित-

ग्वालियर एवं चंबल संभाग के124 गाँव पूरी तरह विवादरहित- श्री सक्सेना ।संभागीय कमिशनर द्वारा गूगल मीट द्वारा समझौता समाधान केन्द्रों की समीक्षा

ग्वालियर / संभागीय कमिशनर श्री आशीष सक्सेना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ग्वालियर एवं चबल संभागों में राजस्व विभाग से संबंधित लंबित अविवादित मामले निपटाये जाऐं। उन्होंने निर्देशित किया कि विशेषकर सीमांकन के शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण हो जाए। श्री सक्सेना ने यह निर्देश मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से समझौता समाधान केन्द्रों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
समझौता समाधान केन्द्र के बारे में कमिश्नर श्री सक्सेना ने बताया कि दोनों संभागों में इन केन्द्रों के माध्यम से 124 गाँव अब पूरी तरह से विवाद रहित हो गये हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अविवादित राजस्व के मामलों की सूची समझौता समाधान केन्द्रों में भेज दें। ताकि इन केन्द्रों में आपसी समझौते के द्वारा प्रकरणों का निराकरण हो सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि बंटवारे एवं सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिये राजस्व अधिकारी पटवारीवार प्रकरणों की समीक्षा करें। कमिशनर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये कि किसी भी राजस्व प्रकरण के संबंध में अधिकारी द्वारा आदेश पारित किया जाता है। तो उस पर तत्काल अमल किया जाए। अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
आयुक्त श्री सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे देखें कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले। साथ ही ग्रामीणों की समग्र आई.डी. बने तथा योजनाओं का उनके बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पेयजल की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि यदि कोई सरकारी जल स्रोत सूख रहा है,तो निजी जल स्रोतों का अधिग्रहण तत्काल किया जाए। प्रयास यह करै कि पेयजल के परिवहन की आवश्यकता नहीं पड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि यदि शासकीय जलस्रोतों पर किसी का अतिक्रमण है तो तत्काल हटाया जाए तथा लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top