प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को ग्वालियर आएगें अग्नि दुर्घटना से पीडित किसानों से करेगें भेट

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को ग्वालियर आएगें ।अग्नि दुर्घटना से पीडित किसानों से करेगें भेट
ग्वालियर।/ मध्य प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 12 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आएगें। ग्वालियर जिले में अग्नि दुर्घटना से पीडित किसानों से होगें रूबरू।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे रेल मार्ग द्वारा इंदौर से चलकर ग्वालियर आएगें। ग्वालियर में प्रातः 9 बजे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ तिघरा जलासय पहुंचकर जलासय का निरीक्षण करेगें। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ तिघरा जलासय से ग्वालियर को उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल के संबंध में भी विस्तार से चर्चा करेगें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट जलासय के निरीक्षण के उपरांत भितरवार विकास खण्ड के उन गांवों में पहुंचेगें जहां पर गत दिनों अग्नि दुर्घटना से किसानों की फसल नष्ट हुई है। प्रभावित सभी गांवों के किसानों के साथ बैठकर उनसे चर्चा भी करेगें। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के पश्चात ग्वालियर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। सायं 5 बजे रेल मार्ग द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
क्रमांक 080/22