खरगोन में शोभायात्रा पर पथराव के बाद लगाया गया कर्फ्यू

खरगोन। खरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में रविवार को रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर इमलीपुरा क्षेत्र में पथराव कर दिया गया। इसके बाद कई इलाकों में पत्थरबाजी हुई। तालाब चौक, भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग पर कई घरों और वाहनों के साथ सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। दंगाइयों ने पेट्रोल बम फेंके। पथराव के दौरान टीआइ बनवारी मंडलोई, एक पुलिसकर्मी सहित 20 लोग घायल हो गए। हालात को काबू में करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई। प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।जानकारी अनुसार, बिगड़ते हालात के बीच पुलिस ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद गोशाला मार्ग, कुम्हारवाड़ा, मोतीपुरा, टावर के समीप, गणगौर चौक आदि क्षेत्र में भी हिंदू-मुस्लिम आमने-सामने हो गए। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड पर भी पथराव किया गया। इससे कई नपाकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने छतों से पेट्रोल बम, ईंटें और पत्थरों से हमले किए। पुलिस उप महानिरीक्षक तिलकसिंह, कलेक्टर अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीएम प्रियंका पटेल पहुंच गए। देर शाम को प्रभावित क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।आगजनी की घटनाओं को काबू पाने में नगर पालिका के चार फायर फाइटर कम पड़ने लगे। इस पर सनावद व मंडलेश्वर से तीन फायर वाहन बुलाए गए।