ठग लेडिंग क्लब का ऋण पास होने का फर्जी पत्र भी भेज दे देते थे

ग्वालियर। अमेरिकन का ऋण दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में पकड़े गए सात आरोपित में से पांच को न्यायालय के आदेश से युवती सहित पांच आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। तरुण कुशवाह व सागर चौहान को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस के टारगेट पर बलराम प्रजापति व उसका साथी टारगेट पर हैं। पुलिस ने बलाराम प्रजापति को पकड़ने के लिए देर रात को शहर में दबिश दी। आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आ सका।
रिमांड पर लेने के बाद दोनों आरोपित ने पूछताछ में बताया कि जब हमे बैंक स्टेटमेंट मिल जाता है तो हम उनके बैंक स्टेटमेंट मे से पूर्व मे हुए किसी ट्रांजेक्शन के संबंध मे उसकी बैंक से बैंक खाता धारक के नाम से विवादित लेन-देन क्लेम करते हैं जिसके बाद अधिकतर बैंक द्वारा खाता धारक के बैंक खाता में विवादित लेन-देन की राशि क्रेडिट करा दी जाती है । जिसके संबंध मे हमारे द्वारा पुनः उक्त बैंक के खाताधारक को फोन किया जाता है और कहा जाता है कि आपके बैंक खाता मे जो राशि आयी है वह हमारी कंपनी के द्वारा आपके बैंक खाता के वेरिफिकेशन के लिये भेजी गई है । आपके बैंक खाता का लोन के लिये वेरिफिकेसन हो गया है अब आप हमारे बताये अनुसार उक्त राशि गिफ्ट वाउचर के जरिये हमे वापस कर दो । जिसके बाद खाता धारक हमारे झांसे मे आकर गिफ्ट कार्ड वाउचर के जरिये हमे भेज देता है जिसे हम कैश करवाने के लिये बलराम को भेज देते हैं । हम लोगों के द्वारा कभी-कभी ईमेल आईडी के जरिये अमेरिकन लोगों को अपने झांसे मे लेने के लिये लेंडिंग क्लब के नाम से फर्जी लोन अप्रूवल लेटर तैयार कर यूएस के लोगों के नाम पर जारी कर भेज देते थे। पुुलिस आरोपित के पास से जब्त हुए नौ लैपटाप को खंगाल रही है। अब तक की पड़ताल में पता चला है कि आरोपित 50 से अधिक अमेरिकन को ठग चुके हैं।