Now Reading
सेंट्रल जेल में बंद छात्र नेता शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह ,कहा _झूठा प्रकरण बनाकर एनएसयूआई नेता को जेल भेजा गया

सेंट्रल जेल में बंद छात्र नेता शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह ,कहा _झूठा प्रकरण बनाकर एनएसयूआई नेता को जेल भेजा गया

 

ग्वालियर,,, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज ग्वालियर केंद्रीय कारागार में बंद एनएसयूआई के छात्र नेता शिवराज सिंह यादव से मिलने पहुंचे इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सामान्य विरोध प्रदर्शन पर उनके खिलाफ झूठा प्रकरण बनाकर उन्हें जेल भेजा गया है जिसकी मैं निंदा करता हूं मैं भी 10 साल मुख्यमंत्री रहा एक भी ऐसा उदाहरण नहीं है जहां किसी विपक्षी नेता का दमन किया गया हो श्री सिंह ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अंग्रेजों की नहीं चली तो इनकी क्या चलेगी सिंह ने कहा कि मैं न्यायालय से प्रार्थना करता हूं कि सही नायक किया जाए आग बुझा ना कोई गुना नहीं है और इस घटना में जो ऐसा ही झुलसे उनके स्वास्थ्य के प्रति भी मैं संवेदना व्यक्त करता हूं आपको बता दें ग्वालियर के फूलबाग मैदान में कांग्रेस के पुतला दहन के दौरान एसआई दीपक गौतम झुलस गए थे जिसके बाद कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के आधा दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था इसी मामले के तहत एनएसयूआई छात्र नेता शिवराज सिंह यादव ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में बंद है।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top