ग्वालियर में सामूहिक रूप से मनाई जाएगी बैसाखी, पंजाब के डांस ग्रुप बैजाताल पर दिखाएंगे डांस का जलवा

ग्वालियर . पंजाबी साहित्य अकादमी और नगर निगम ग्वालियर की ओर से 10 अप्रैल को बैजा ताल पर बैसाखी उत्सव मनाया जा रहा है। दो साल बाद सामूहिक रूप से यह उत्सव मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना की काली छाया इस त्योहार पर नहीं पड़ी है। बैसाखी उत्सव में पंजाब के डांस ग्रुप आ रहे हैं। यह ग्वालियर के बैजाताल के ऐतिहासिक तैरते मंच पर गिद्द-भांगड़ा कर अपना हुनर दिखाएंगे।
ग्वालियर मध्य प्रदेश पंजाबी साहित्य अकादमी की अध्यक्ष नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया है कि रविवार (10 अप्रैल ) को बैसाखी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बताया है कि बैसाखी के लिए इस साल पंजाब से लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है जो अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही बैसाखी मेले में शामिल होने वाले लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जाएगी।
कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले 2 साल से वैशाखी उत्सव पूरे देश में कहीं नहीं मनाया गया था। पर अब कोरोना संक्रमण काल पूरी तरह से खत्म हो गया है इसलिए इस वर्ष पूरा पंजाबी समाज बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाएगा। उत्सव में शामिल होने के लिए पंजाब से पंजाब के प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त लोक गायक रंगले सरदार की पूरी टीम साथ ही परंपरागत गिद्दा भंगड़ा के लिए गोल्डी ग्रुप की पूरी टीम भी ग्वालियर आ रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित रहेंगे।