Now Reading
मुरार पुलिस ने बारदात करने की नियत से खड़े बदमाश को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

मुरार पुलिस ने बारदात करने की नियत से खड़े बदमाश को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

*ग्वालियर।  ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस नेमुरार के गंभीर नर्सरी के पास व सदर बाजार से जिला बदर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा है
बताया गया है कि मुरार की पुलिस टीम द्वारा प्रथम मुखबिर सूचना के आधार पर गंभीर नर्सरी के आगे स्थित तबेला पर जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अंधेरे में खड़ा मिला, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पीछा करके दबोच लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति जिलाधीश ग्वालियर के आदेश पर जिलाबदर किया गया बदमाश है। उक्त बदमाश की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसके पास से *315 बोर का एक देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड* मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के अपराध में उक्त बदमाश पर थाना मुरार में अप0क्रं0 272/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त बदमाश ने जिलाधीश ग्वालियर द्वारा जारी जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त बदमाश पर अप0क्र0 274 धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया। तद्उपरांत दूसरी मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु लगाई गई टीम को सदर बाजार स्थित मछली मण्डी में एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया है। उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को अपने पास आता देख भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से *315 बोर का एक देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड* मिला, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना मुरार में अप0क्र0 276/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध करा कर उक्त बदमाश को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
*जप्त मशरूकाः* 315 बोर के दो देशी कट्टे व दो जिंदा राउण्ड।
*सराहनीय भूमिकाः* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव, *प्रथम टीम-* प्रआर0 रामबीर कौशल, ललित सिंह, चतुर सिंह, आर0 योगेन्द्र गुर्जर *द्वितीय टीम-* प्रआर0 कप्तान सिंह, ज्ञान सिंह इंदौरिया, कपूर सिंह, आर0 योगेन्द्र सिकरवार, पंकज तोमर, नीरज यादव, दिलीप कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top