पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित पति ने नींद की गोली खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

बहोड़ापुर थाना इलाके के विनय नगर की घटना
युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
फार्मा कंपनी में एमआर है अस्पताल में भर्ती युवक
पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
ग्वालियर। पत्नी द्वारा दहेज एक्ट के मामले में फंसा कर प्रताड़ित किए जाने से पीड़ित एक पति नहीं नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया है कि ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके के विनय नगर में रहने वाले सौरभ धाकरे फार्मा कंपनी में एमआर है 10 वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ था और वर्ष 2016 से उनकी पत्नी उनसे दूर मायके में रह रही है इतना ही नहीं पत्नी द्वारा एमआर पर दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कानपुर में मामला दर्ज कराया गया है ऐसे में पुलिस द्वारा आए दिन पूछताछ और हाजिरी के नाम पर युवक को बुलाया जाता है जिससे परेशान होकर सौरभ ने बीती रात नींद की गोलियां अधिक मात्रा में खाली जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और आनन-फानन में इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां होश में आने पर पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी को साथ रखना चाहता है लेकिन वह साथ नहीं आना चाहती और तलाक की मांग कर रही है जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं और इसी कारण उसने नींद की गोलियां खाई फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।