केंद्रीय मंत्री तोमर कल रिछैरा में शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे
April 8, 2022

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी कल शनिवार 9 अप्रैल को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान श्री तोमर दोपहर 3 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर जी के पूज्य चाचाजी के स्व. श्री केदारनाथ पाराशर जी के निधन पर शोक व्यक्त करने ग्राम रिछैरा स्थित उनके निवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद श्री तोमर बानमोर के लिए रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ पाराशर जी का निधन दिनांक 4 अप्रैल को हो गया था। उनके निधन के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के लोग एवं समाजबंधु शोक व्यक्त करने पहुँच रहे हैं।