Now Reading
सिंधिया के दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज , नवगठित जिला कार्यकारिणी से सीधा संवाद करेंगे

सिंधिया के दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज , नवगठित जिला कार्यकारिणी से सीधा संवाद करेंगे

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संगठन में मजबूत पकड़ बनाने के लिए निरंतर भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर अंचल के नेताओं से सीधा संवाद बनाने में जुटे हुए हैं। 9 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया संगठन के पदाधिकारियाें एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नवगठित जिला कार्यकारिणी से सीधा संवाद पार्टी कार्यालय मुखर्जी भवन में करेंगे। इससे पहले भी मंडल व बूथ स्तर पर सीधे मुलाकात कर चुके हैं। इस बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के अलावा स्थानीय मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं। अधिकारियों से भी जिले में चल रहे विकास कार्यों का अपडेट लेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया की अंचल में निरंतर सक्रियता से साफ है कि वह ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चुनाव में उतर सकते हैं। इससे पहले नगर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के पिता की बरसी में शामिल होने के लिए चीनौर गए थे। ग्वालियर में सिंधिया कई अन्य कार्यक्रमाें में शामिल हाेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को सवा छह बजे मुखर्जी भवन मेें जिले के पदाधिकारियों की बैठक लेंगें। इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सिंधिया सुबह 11:07 बजे रेल मार्ग से ग्वालियर आएंगे। जयविलास पैलेस में विश्राम करने के बाद प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के चाचा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए ग्राम रिछेरा नयागांव जाएंगे। इसके बाद यहां से शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। शाम पांच बजे जौरासी मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे। सवा पांच बजे चैंबर आफ कामर्स में पूर्व सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहाैटी की शोकसभा में श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया जिले के पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद रात पौने आठ बजे से ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top