पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक जुआरी दबोचे, लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के पीछे चल रहा था जुए का बड़ा फड़
April 7, 2022

ग्वालियर।
ग्वालियर पुलिस द्वारा शहर में जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की जनक गंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के पीछे कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं जिस पर देर रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक जुआरिओ को दबोचा है। अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ जुआरी मौके से भाग निकले। जनक गंज थाना पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से ₹100000 से अधिक रकम बरामद किए हैं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कर लिया है आपको बता दें ग्वालियर पुलिस द्वारा इन दिनों असामाजिक तत्व जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।