रायसेन के मंदिर में जलाभिषेक करेंगी उमा भारती; बोलीं- राजा पूरणमल, उनके बीवी-बच्चों का तर्पण करूंगी, निशाने पर अभी भी शिवराज

रायसेन किले के जिस मंदिर का जिक्र करते हुए कथाव्यास पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि शिवराज सरकार में शिव कैद हैं, वहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जलाभिषेक करने की घोषणा कर दी है। उमा ने ट्वीट कर कहा कि वह 11 अप्रैल को रायसेन जाकर शिव मंदिर में जल अभिषेक करेंगी। उन्होंने लिखा- जब मैं 11 अप्रैल को उस सिद्ध शिवलिंग पर गंगोत्री से लाया हुआ गंगाजल चढ़ाऊंगी, तब राजा पूरणमल, उनकी पत्नी रत्नावली, उनके दोनों मासूम बेटे, अबोध कन्या, और मारे गए सैनिकों का तर्पण करूंगी। अपनी अज्ञानता के लिए क्षमा मांगूंगी।
कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं नए विधायक
भाजपा के चार प्रमुख नेताओं के बीच बुधवार देर रात तक बंद कमरे में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात 9:30 बजे BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। CM ने शाम को ही राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी मुलाकात की। बैठक के बाद भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी के नए भवन के निर्माण की योजना के साथ ही संगठन पर बात हुई। चर्चा यह भी है कि मंत्रिमंडल में नए विधायकों को जगह मिल सकती है।