Now Reading
पंजाबी महिला मंडल ने समर कैम्प के समापन पर अतिथियों और प्रतिभागियों का किया सम्मान

पंजाबी महिला मंडल ने समर कैम्प के समापन पर अतिथियों और प्रतिभागियों का किया सम्मान

 

डबरा //_ शहर में पंजाबी महिला मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे समर कैंप के समापन पर आयोजित किए गए सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई शहर के प्रतिष्ठित महिला गायनिक डॉक्टर विभा कुरेले उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा है कि एक की छत के नीचे इतने सारे आयोजन जूडो कराटे ब्यूटी पार्लर डांसिंग आदि का सफल प्रशिक्षण आयोजित किया गया रजनी सचदेवा सहित सभी सहयोगियों का धन्यवाद दिया तत्पश्चात सभी का आभार व्यक्त किया। 200 बच्चियों और महिलाओं ने इस समर कैंप में हिस्सा लिया। उन सभी साथ साथ पर प्रशिक्षकों और मैनेजमेंट संभाल रहे सभी का कार्यक्रम संचालिका रजनी सचदेवा ने आभार व्यक्त किया।

10 दिवसीय समर कैंप को सफल बनाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संचालिका एवं प्रतिभागियों पंजाबी महिला मंडल अध्यक्ष विजयलक्ष्मी सूरी, कार्यक्रम आयोजक रजनी सचदेवा, वरिष्ठ समाजसेवी कुसुम भसीन, बंदना आहूजा, प्रशिक्षक अर्चना बंसल, विनीता ग्रोवर, मुस्कान जैन, मानसी हुकवानी, रानी शिवहरे, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति बत्रा, तारीका कोचल, कनिका सूरी , ईशा सूरी, अनुष्का सूरी,आदि सहित सभी का विशेष सहयोग रहा ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top