ग्वालियर में पेट्राेल 88 पैसे और डीजल के रेट 82 पैसे बढ़े

ग्वालियर। देश के अन्य हिस्सों के साथ ग्वालियर में भी पेट्राेल डीजल के भाव मे बढाेत्तरी जारी हैं। अब पेट्रोल की कीमतें 115 रुपये से अधिक हाे चुकी हैं। जबकी डीजल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है। बुधवार को ग्वालियर में पेट्रोल 117 रुपये 95 पैसे और डीजल 100 रुपये 98 पैसे के भाव पर बिकेगा। बीते 15 दिनों में पेट्रोल के दाम काफी बढ़ चुके हैं।
मंगलवार देर रात जारी नए भाव के अनुसार बुधवार को शहर में पेट्रोल के भाव मे 88 पैसे बढ़े हैं जिससे अब पेट्रोल 117 रुपये 95 पैसे के नए भाव पर जबकि डीजल 82 पैसे की बढ़ोतरी के साथ अब 100 रुपये 98 पैसे के नए भाव पर मिलेगा। जानकारी के अनुसार सबसे पहले मार्च के तीसरे सप्ताह से भाव में इजाफा हुआ था। अभी तक पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर करीब 11 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल के दाम 90.92 रुपये से बढ़कर 100.98 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम भी करीब 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। जानकारों का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक पेट्राेलियम पदार्थाे के भावों में वृद्धि जारी रहेगी। इसमें पेट्रोल के भाव 120 और डीजल के भाव 105 रुपये के ऊपर जा सकते हैं। इसके बाद कीमतों में कमी आने की संभावना हैं। वहीं लगातार बढ़ती कीमतों का असर महंगाई पर भी देखने को मिलेगा। ट्रांसपोर्टराें ने भाड़ा और बस संचालकों ने किराया बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।