पदयात्रा के तीसरे दिन ऊर्जा मंत्री को बिजली लाइनों पर दिखे झूलते तार, लगाई लताड़

जन समस्या निवारण एवं जन कल्याण के लिए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की पदयात्रा का तीसरा दिन
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा जन समस्याओं के निराकरण एवं जन कल्याण की कामना को लेकर ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर से दतिया स्थित पीतांबरा माई के मंदिर तक पदयात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा का आज तीसरा दिवस है और तीसरे दिन की पदयात्रा टेकनपुर से प्रारंभ की गई है।
टेकनपुर से प्रारंभ होकर डबरा के लिए प्रस्थान किया। रास्ते में समुदन गांव आने पर ग्रामीणों ने विद्युत समस्या बताइए कि पिछले 2 साल से डीपी खराब है जिस कारण से अंधेरे में निवास करते हैं । इतना सुनते ही माननीय ऊर्जा मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि शाम तक डीपी लग जाए और कल कैंप लगाकर सभी के बिल जमा कराएं और जिनके कलेक्शन नही है उनको कनेक्शन दिए जाएं । इसके साथ ही अन्य नागरिकों की भी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के निर्देश तत्काल संबंधित अधिकारियों को दिए।