ग्वालियर की छात्रा ने सीएम से पूछा-सामाजिक सराेकार से जुड़कर कैसे कार्य करें

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय व कालेज के विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दाैरान ग्वालियर में जेयू की एक छात्रा आस्था ताेमर ने सीएम शिवराज सिंह से पूछा कि वह सामाजिक सराेकार से जुड़कर कैसे कार्य कर सकती हैं। जिसका सीएम ने भी विस्तार से जवाब दिया। साथ ही प्रशासन से उनकाे किस प्रकार से सहयाेग मिल सकता है, इसकी भी जानकारी छात्रा काे दी।
इस अवसर पर एनसीसी में डीजी पुरुस्कार जीतने वालीं ग्वालियर की केआरजी कालेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रुति शर्मा काे कार्यक्रम के दाैरान सीएम शिवराज सिंह ने सम्मानित किया। यह संवाद का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। जीवाजी विश्वविद्यालय की ओर से मल्टीआर्ट काम्प्लेक्स में युवा संवाद के प्रसारण की व्यवस्था की गई। इसके लिए हर कालेज से विद्यार्थियों को मल्टीआर्ट काम्प्लेक्स में लाया गया है। इस कार्यक्रम में एसओएस सहित जेयू से संबद्ध सभी कालेजों के शिक्षक, छात्र- छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जेयू के इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई।