एटीएम कटर गैंग के पास मिले 94 एटीएम कार्ड कहां से और कैसे आए? इस सवाल का जवाब मिलेगा आज, रकम बरामद करने गई दिल्ली से टीम भी लौटी

ग्वालियर। एटीएम कटर गैंग के पास मिले 94 एटीएम कार्ड कहां से और कैसे आए? इस सवाल का जवाब पुलिस को आज मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने यह एटीएम कार्ड गैंग से एटीएम काटने के औजार के साथ बरामद किए थे। क्राइम ब्रांच ने संबंधित बैंकों को पत्र लिखकर इन एटीएम कार्डों की मय मोबाइल नंबरों की जानकारी मांगी है। यह जानकारी मंगलवार की शाम तक पुलिस को बैंकों से मिलने की उम्मीद है। पुलिस को आशंका है कि यह गैंग एटीएम काटने के साथ एटीएम बदलकर ठगी करते हैं। आरोपित इन एटीएम कार्डों के संबंध में सवाल करने पर आरोपित चुप्पी साध लेते हैं। आरोपित आठ अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर हैं।
वानगर रवि नगर व शताब्दीपुरम में पलवल (हरियाणा) की एटीएम कटर गैंग एक ही रात में तीन एटीएम काटकर 45 लाख रुपये लूटकर ले गई थी। इससे पहले एटीएम काटने की घटना मुरैना व शिवपुरी में हुई थी। पड़ताल में मिली जानकारी को मुरैना व क्राइम ब्रांच ने शेयर कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सरगना खुर्शीद को बमुश्किल पकड़कर लाई थी। खुर्शीद ने ही शहर में तीन एटीएम काटने वाले अपने चार साथियों के नामशहसुद्दीन, आमिर, राशिद व मुबारक उगले थे। क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपित को जौरासी के पास से पकड़ने का दावा किया था। पुलिस ने एटीएम काटने के उपयोग आने वाले औजार स्पे व 98 एटीएम कार्ड बरामद किए थे।