बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका:रीडिंग का कार्य राेका, इस माह मिलेगा 40 दिन का बिल

ग्वालियर । अप्रैल में जारी होने वाले बिजली के बिल आपको बड़ा झटका देने वाले हैं। इस माह 40 दिन के बिल उपभोक्ताओं को मिलेंगे, जो व्यक्ति 300 यूनिट बिजली की खपत कर रहा है, उसे 400 यूनिट का बिल मिलेगा। जो 100 यूनिट का अतिरिक्त बिल मिलने वाला है, उसमें महंगे टेरिफ की चपत लगेगी। इस श्रेणी के उपभोक्ता टेरिफ का स्लैब बदलने से औसतन 300 रुपये का अतिरिक्त भार आने वाला है। कंपनी प्रबंधन ने समाधान योजना के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को बिल माफी का सर्टिफिकेट देने के लिए रीडिंग का कार्य रोका है। शहर के 2.73 लाख घरों को बढ़े हुए बिजली बिल मिलेंगे। ग्वालियर शहर सहित सभी सर्किलाें में इसी तरह की स्थिति है।
शहर में 1 से 20 तारीख के बीच मीटर रीडिंग कर उपभोक्ताओं को बिल दिया जाता है। 1 अप्रैल से मीटर रीडिंग का कार्य शुरू किया जाना था। रीडिंग की तैयारी ही चल रही थी, तभी कंपनी प्रबंधन से रीडिंग कार्य रोकने का फरमान आ गया। इस कारण शहर में रीडिंग का कार्य रोक दिया गया। अब रीडिंग का कार्य 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा और 30 अप्रैल तक चलेगा। देर से रीडिंग शुरू होने की वजह से 40 दिन का बिल मिलेगा। जबकि बिजली नियामक आयोग के अनुसार उपभोक्ता को 30 दिन का ही बिल मिलेगा।
इस वर्ष मार्च से ही गर्मी चरम पर है। कूलर, एसी व पंखे समय से पहले शुरू हो गए हैं। इनका लोड बढ़ने से लोगों के घराें में बिजली की खपत पहले से ही बढ़ गई है। मार्च के अंतिम दिनों में शहर में बिजली की खपत 40 लाख यूनिट से अधिक हुई है। अप्रैल में भी प्रतिदिन होने वाली खपत का आंकड़ा 40 लाख यूनिट से अधिक है।
-गर्मी की वजह से खपत बढ़ गई है। 40 दिन का बिल जारी होने पर बिजली की खपत में अधिक इजाफा हो जाएगा।