बैजाताल पर गूंजे स्वच्छता के सुर, रैपर हिमांशु के द्वारा बना स्वच्छता सॉन्ग नगर निगम ने किया लॉन्च

ग्वालियर । ग्वालियर नगर निगम द्वारा रविवार को बैजाताल पर ष्स्वच्छता के सुरष् संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता एंथम रैप सॉन्ग लॉन्च हुआ। एक तरफ जहां शहर के रैप आर्टिस्ट हिमांशु श्रीवास्तव हिम्मीं ने अपने रैप सॉन्ग महाकाल, दिल, बहुत हारे एवं स्वच्छता रैप से लोगों में जोश जगाया। वहीं सिंगर आशुतोष ऋषि ने शानदार बॉलीवुड गानों और अपने गीत सूरमा चंबल के, तुमसे है प्यार कितना और तू ही तू जैसे गानों से समा बांध दिया। इसके साथ ही सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अभी वर्मा के गानों ने भी कार्यक्रम में माहोल बांध दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं द्वारा वोट फॉर योर सिटी एप के द्वारा सिटीजन फीडबैक भी भरा गया। इस मौके पर स्वच्छता रैप सॉन्ग के प्रति युवाओं की जोश भरी प्रतिक्रिया देखने को मिली। स्वच्छता का यह रैप सॉन्ग को रैपर हिम्मी उर्फ हिमांशु ने लिखा है और आवाज दी है। वहीं इसका संगीत अभी वर्मा द्वारा बनाया गया है। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।