सटोरियों के दिल्ली व इंदौर के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए होमवर्क कर रही है क्राइम ब्रांच

ग्वालियर। पाश मल्टी में बैठकर आइपीएल का मैच का सट्टा खिलवा रहे सटोरिए दिल्ली व इंदौर के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। दो दिन में कपड़ा करोबारी हर्ष मोदी सहित छह लोगों को आइपीएल पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। आरोपित से की गई पूछताछ में सटोरियों के नेटवर्क के संबंध में महत्वपूर्ण क्लू पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि वह तो कमीशन पर काम कर रहे हैं। जबकि सूत्रों का कहना है कि बड़ा सौदा अपने नेटवर्क उतार देते हैं। और छोटे-मोटे दांव ही खुद ही उतार लेते हैं।
सिटी सेंटर स्थित गुलमोहर सिटी में कपड़ा कारोबारी हर्ष मोदी को आइपीएल मैच पर आन लाइन सट्टा बुक करते हुए यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने रविवार की रात को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 2 लाख 85 हजार रुपये व पांच मोबाइल व हिसाब-किताब की एक डायरी व केलकुलेटर बरामद किया है। पुलिस के छापे से तीन सटोरिए फ्लैट से निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दिल्ली से लाइन लेकर अपने ग्राहकों को आन लाइन सट्टा खिलवा रहा था। क्राइम ब्रांच ने सिरौल में स्थित भगवान सिंह शांति अपार्टमेंट सुरेश नगर, व बिरला नगर से आइपीएल का सट्टा खिलाते हुए पांच आरोपित को पकड़ा था।पूछताछ में पकड़े गये सटोरिये ने बताया कि वह चेन्नई-पंजाव आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे थे। पकड़े गये सटोरिये ने बताया कि वह लिंक के जरिए अपने खास ग्राहकों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले सट्टा खेलने वाले ग्राहक बुकिंग सेंटर से जुड़ जाते हैं और जब तक आईपीएल का मैच चलता है, सभी ग्राहक मैच के दौरान ऑनलाइन ही विकेट, रन आदि पर सट्टा लगाते हैं। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आईपीएल के ऑनलाइन सटोरियों के नेटवर्क की जांच की जा रही है।