निगम प्रशासक एवं निगमायुक्त ने की नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग की अपील

ग्वालियर ।- संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में घूमकर निरंतर मॉनीटरिंग करने एवं आमनागरिकों को स्वच्छता में सहयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री कन्याल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निरंतर मॉनीटरिंग करें व भ्रमण करते रहें और क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ घर-घर में नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग के लिए अपील करें। इसके साथ ही आमनागरिकों को गीला व सूखा कचरा अलग अलग देने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें बताएं कि गीला व सूखा कचरा को अलग अलग कैसे किया जाता है। कौन सा कचरा गीले कचरे के डस्टबीन में रखना है और कौन से कचरा सूखे कचरे के डस्टबीन में रखना है।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप अपने घर से ही सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके देगें तो निगम अमला कम समय में अधिक कार्य कर सकेगा और हमारा शहर ग्वालियर स्वच्छता में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकेगा। इसके साथ ही शहर के नागरिकों को 3 आर मार्ट के बारे में बताए हुए कहा कि अपने घर में जो भी सामान पुराना हो गया हो, काम का न हो तो उसे फेंकने के बजाए आप अपने क्षेत्रीय कार्यालय के 3 आर मार्ट पर ले जाकर दे सकते हैं जिससे उससे अन्य प्रकार के उपयोगी उत्पाद स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा सकें।
निगमायुक्त ने की गर्मी में जलसेवा करने की अपील
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि गर्मी के दिन आ गए हैं तथा भीषण गर्मी में राहगीरों को साफ, स्वच्छ व शीतल जल मिल सके इसके लिए आम नागरिक भी जलसेवा के लिए आगे आएं और अपने घर-दुकान के बाहर कुछ लोगों के साथ मिलकर प्याउ लगा सकते हैं जिससे आम नागरिकों व राहगीरों को शीतल जल मिलने से गर्मी से राहत मिल सके।