Now Reading
एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर(इंडिया शाम तक)। एनपीएस के खिलाफ और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने घाटीगांव और मोहना रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाॅइज यूनियन पश्चिम मध्य रेलवे की नंबर वन मान्यता प्राप्त यूनियन है एवं यह यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन,नई दिल्ली एवं HMS से संबद्ध है। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों जबलपुर,भोपाल एवं कोटा में WCREU विगत 28 मार्च से 04 अप्रैल तक NPS के विरोध में जागृति अभियान चला रही है ।यूनियन इस अभियान के तहत महामंत्री काॅमरेड मुकेश गालव के निर्देशानुसार गेट मीटिंग एवं आम सभाएँ, गाड़ियों पर विरोध प्रदर्शन, मशाल जुलूस, जन जागरण एवं जनसंपर्क एवं वाहन रैली निकालकर NPS के खिलाफ विरोध जता रही है। दिनांक 01/04/2022 को पूरे पश्चिम मध्य रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों के समक्ष यूनियन ने NPS के विरोध में जमकर नारेबाजी की और इस इस विरोध को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। भोपाल स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस,गुना,बीना इटारसी आदि सभी स्टेशनों पर यह विरोध प्रदर्शन हुआ। गुना ग्वालियर सेक्शन के घाटीगाँव स्टेशन पर यूनियन की गुना अशोकनगर ग्वालियर शाखा के सह सचिव काॅमरेड अभिषेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुना ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया उसके बाद पनिहार स्टेशन पर भी यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में राजेश भार्गव,विकास कुमार,नीरज कुमार,अवनीश सोनी,रामकरण गुर्जर,उत्तम कुमार,बालट्टर सिंह,रामहेत सिंह,अरविंद बुंदेला,प्रदीप,विपिन यादव,इरफान,मोहम्मद शाबिर,भूरसिंह,भरत,सुमेर ,कारूलाल,सुनील,डालचंद आदि कर्मचारी शामिल रहे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top