निगम कमिश्नर ने की अपील ,,, शहर को साफ व स्वच्छ रखे ,कल आ रही है स्वच्छ्ता सर्वेक्षण की टीम, अधिकारियों की ली बैठक
April 3, 2022

ग्वालियर।नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत शहर में साफ सफाई व्यवस्था ठीक रखने एवं अधिक से अधिक नागरिकों का ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक कराने वह शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को निगम अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
निगम आयुक्त श्री कन्याल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी शहर में निरंतर साफ सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें तथा शहर के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय साफ व स्वच्छ रहें तथा उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हो यह अधिकारी सुनिश्चित करें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही ग्वालियर निगम आयुक्त द्वारा एक वीडियो जारी कर शहरवासियों से भी अपील की है कि साफ सफाई का ध्यान रखें और अपने घरों के बाहर गंदगी ना होने दें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की टीम कल ग्वालियर आएगी ऐसे में सफाई व्यवस्था बेहतर होना जरूरी है।