प्रेम नगर में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध लगातार जारी, प्रदर्शनकारियों ने तोड़े दुकान के बोर्ड
April 3, 2022

ग्वालियर
,,,, नई आबकारी नीति के बाद शराब की दुकानों की जगह बदली होने पर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है ग्वालियर के प्रेम नगर में शराब की दुकान मंदिर के पास खोले जाने को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है इस बीच आज सुबह स्थानीय लोगों द्वारा शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन करते हुए आबकारी महकमे और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दुकान के बाहर लगी शराब की दुकान की बोर्ड को भी तोड़ दिया हंगामे की स्थिति को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल और आबकारी महकमे के अधिकारी भी पहुंच गए और लोगों से उनकी जमकर झड़प भी हुई इस बीच ऊर्जा मंत्री सिंह तोमर के भाई और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम देवेंद्र तोमर भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की साथ ही आबकारी महकमे के अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों से अभद्रता पर उन्होंने कहा कि जो अभद्रता करेगा उसे ठीक कर दिया जाएगा।