एटीएम कटर गैंग ने रिमांड पर लेने के बाद एटीएम काटने का रिक्रियेशन कराएगी

ग्वालियर। एटीएम कटर गैंग के चारों सदस्य शहसुद्दीन,आमिर, राशिद व मुबारक को पड़ाव थाना पुलिस ने एटीएम काटकर लूटे गए 45 लाख रुपये बरामद करने के लिए 8 मार्च तक के लिए रिमांड पर लेने के बाद रविवार की दोपहर को रिक्रियेशन के लिए रवि नगर पर स्थित एटीएम पर ले जाएगी। एटीएम काटकर तीन बैंकों के लूटे गए 45 लाख रुपये बरामद करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पलवल पहुंच गई है। पड़ाव व क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित के घरों पर रविवार की दोपहर को पूरी तैयारी के साथ दबिश देगी। पुलिस को उम्मीद है.
गुरुवार की रात को पकड़े गए एटीएम कटर गैंग के चारों सदस्यों को शनिवार को पड़ाव थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।आरोपित से शहर के तीन एटीएम काटकर लूटे गए 45 लाख रुपये बरामद करने के लिए छह दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित से क्राइम ब्रांच व पड़ाव थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपित की सुरागदेही पर पैसा बरामद करने के लिए एक पुलिस पार्टी शनिवार को पलवल भेजी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि एटीएम मशीन काटकर लूटे गए बरामद हो सकते हैं। हालांकि आरोपित भी पैसा क्रिकेट मैच के सट्टे व एशोआराम पर खर्च करना कबूल कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। आरोपित नशे व अय्याशी के भी शौकीन हैं। एटीएम कटर गैंग से पुलिस बरामद 94 एटीएम कार्डों के संंबंध में आरोपित से पूछताछ कर रह रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हार्ड कोड क्रिमिनल हैं। कई राज्यों में अपराध कर चुके हैं। आसानी से कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस के हर सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं। पुलिस आरोपित का मुंह खुलवाने का प्रयास कर रही है।