ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दबोचा 5000 का इनामी लूट का आरोपी

ग्वालियर,,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर थाना इन्दरगंज के सरस्वती स्कूल के पास वर्ष 2013 में मोटर साइकिल लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने झॉसी से दबोचा है। पकडे़ गये बदमाश द्वारा वर्ष 2013 में अपने अन्य चार साथियों के साथ सरस्वती स्कूल, इन्दरगंज के पास मोटर साइकिल लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था पुलिस टीम द्वारा घटना में लिप्त 03 अन्य लुटेरों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर लिया था, किन्तु उक्त लुटेरा घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। वहीं थाना मुरार में न्यायालय से मारपीट के मामले में जारी स्थाई वारंटी 10 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा टेकनपुर से धरदबाचा है। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों आरोपियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा घटित अन्य वारदातों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।