पेट्रोल की कीमत में 87 पैसे व डीजल की कीमत में 83 पैसे का हुआ इजाफा

ग्वालियर। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा रोजाना हो रहा था। लेकिन शुक्रवार को डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन शनिवार को फिर से पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल व पेट्रोल की कीमतों को बढ़ा दिया। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेट्रोल 115 रुपए पार हो गया है और डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर पार होने वाला है। शनिवार को पेट्रोल के दामों में 87 पैसे व डीजल की कीमतों में 83 पैसे का इजाफा हुआ। ऐसे में स्थति का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस तरह से डीजल व पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। उस तरह से फिलहाल इन पर सरकार या पेट्रोलियम कंपनियां अंकुश लगाने वाली नहीं हैं।
पेट्रोल शनिवार को 115 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। दो तीन दिन में और बढ़ोत्तरी होती है तो पिछली बार जो कीमतें बढ़ी थी। पेट्रोल उन्हें भी पार कर जाएगा। इसका सीधा असर उन लोगों की जेब पर आएगा जो बाइक स्कूटर चलाते हैं। क्योंकि ये वाहन पेट्रोल से ही चलते हैं। ऐसे में आम लोगाें की लगातार मुश्किल बढ़ती जाएगी।
डीजल की कीमतों का असर सभी चीजों पर: देश में ट्रांसपोर्टेशन में डीजल का महत्वपूर्ण रोल है। ट्रेन से लेकर ट्रक व बस भी डीजल से ही चलते हैं। ऐसे में डीजल के दाम बढ़ते हैं तो ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ेगा। यानि खाने पीने से लेकर सभी चीजों को इधर उधर भेजना महंगा होगा। ऐसे में सभी चीजों की कीमतों पर डीजल की कीमतों का असर पड़ेगा। हालांकि अभी डीजल पिछले साल की दरों पर नहीं पहुंचा है। लेकिन आगामी दिनों में इसके वहां तक पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में देश की अर्थव्यस्था से लेकर घरों की अर्थ व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी।