गहोई वैश्य समाज ने तिलक लगाकर फल वितरण कर नववर्ष का किया स्वागत

ग्वालियर ।श्री गहोई वैश्य समाज रजि बृहतर ग्वालियर ने नवसंवत्सर पर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त पुस्तकालय एवं शोध संस्थान पर सभी शहर वासियों को चंदन का तिलक लगाकर नव संवत्सर की बधाई और शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में अध्यक्ष राम प्रकाश सोनी द्वारा बताया गया कि नव संवत्सर के अवसर पर सभी को तिलक लगाकर और वृद्ध आश्रम में फल वितरण किये। अध्यक्ष राम प्रकाश सोनी और महामंत्री प्रदीप पहारिया ने सभी सामाजिक बंधुओं और शहरवासियों को नव संवत्सर की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर राकेश मोर, राजेश नीखरा, प्रवीण रेजा, स्वराज सेठ, घनश्याम दास कंथरिया, नवयुवक मंडल ग्वालियर अध्यक्ष धीरज कनकने, संजीव नीखरा, राजेश बिलैया,ओमप्रकाश कंथरिया, वरूण गुप्ता कस्तवार उपस्थित हुए और कार्यक्रम में नव संवत्सर के अवसर पर घनश्याम सेठ मन की बात ने अपना काव्य पाठ किया सभी पदाधिकारियों और सामाजिक बंधुओं ने काव्य पाठ की भूरी भूरी प्रशंसा की।यह जानकारी वरूण गुप्ता कस्तवार ने दी।