एटीएम कटर गैंग से माल बरामदगी पुलिस के लिए अभी भी टेडी खीर, मास्टरमाइंड खुर्शीद को वारंट पर लाएगी पुलिस

ग्वालियर. एटीएम कटर गैंग से माल बरामद करने में अभी भी पुलिस को पसीना बहाना होगा इसके लिए पुलिस द्वारा इस पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड खुर्शीद को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा आपको बता दें एक ही रात में गैस कटर से शहर में तीन एटीएम काटकर 45 लाख रुपये लूटने वाली हरियाणा मेबात की खुर्शीद गैंग के चार सदस्य शहसुद्दीन,आमिर, राशिद व मुबारक को जौरासी की घाटी से दबोचने का दावा किया है। जबकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस इनको दिल्ली के पास से पकड़कर लाई है। चारों आरोपित कार में थे और पूरे साजो-सामान के साथ अंचल में एटीएम काटने के लिए निकले थे। पकड़े गए एटीएम कटर गैंग का सरगना खुर्शीद पहले से मुरैना जेल में है। पुलिस अब इस गैंग से लूटे गए 45 लाख रुपये बरामद करने के लिए खुर्शीद को भी मुरैना से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।आरोपित ने शुरुआती पूछताछ में रवि नगर,सेवानगर व डीडी नगर से एटीएम काटकर 45 लाख रुपये लूटना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपित की कार से गैस कटर, आक्सीजन व गैस सिलेंडर मिर्ची स्प्रे व सीसीटीवी कैमरा को ब्लेक करने वाला स्प्रे व अन्य औजार बरामद किए हैं।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि 20 फरवरी की रात को हुए शहर में तीन एटीएम काटने की दुस्साहसिक वारदात के बाद क्राइम ब्रांच ने मुरैना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा जिले के पलवल के पास से एटीएम कटर गैंग के सरगना खुर्शीद को पकड़ा था। गैंग सरगना से की गई पूछताछ में पता चला था कि इसी गैंग ने शहर में तीन एटीएम काटकर 45 लाख रुपये लूटे थे। इनके नाम भी सामने आ गए थे। उसी समय से एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडौतिया के नेतृत्व में दो टीमें संदेहियों को पकड़ने के लिए हरियाणा व दिल्ली के चक्कर लगा रहीं थी। इनके इर्द-गिर्द मुखबिरों का जाल बिछा रखा था। क्योंकि इनके गांव से पकड़ना उतना आसान नहीं था। खुर्शीद को पकड़ने गई पुलिस पार्टी फायरिंग भी हुई थी। और महिलाओं से लेकर बच्चे तक पुलिस के सामने दिवार बनाकर खड़े गए थे। पुलिस को गुरुवार की रात को सूचना मिली कि यह गैंग डबरा की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाली है। इस सूचना पर रात में ही टीम गठित कर गैंग को पकड़ने की रणनीति बनाई गई।क्राईम ब्रांच की आधा दर्जन टीमों व थाना पड़ाव पुलिस की टीम को बदमाशों की घेराबंदी के लिये लगाया गया। पुलिस टीमों को घेराबंदी के दौरान जौरासी घाटी पर मुखबिर के बताये रंग की एक ब्रेजा कार आती दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार में बैठे बदमाशों द्वारा कार को लेकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा कार को चारों ओर से घेरकर उसमें सवार चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों में से दो बदमाश नूह मेवात(हरियाणा) तथा दो पलवल(हरियाणा) के रहने वाले हैं। दो पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर दो के पास से लोडेड कट्टे मय जिंदा राउण्ड के जप्त किये गये।