Now Reading
सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ सीएम हाउस में गुड़ी स्थापित की

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ सीएम हाउस में गुड़ी स्थापित की

भोपाल। मध्य प्रदेश में चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ गुड़ी पड़वा के पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में गुड़ी स्थापित की। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप शांत होने से दो साल बाद मंदिरों में नवरात्र के मौके पर भरपूर रौनक नजर आ रही है। श्रद्धालु भी उत्‍साहपूर्वक मातारानी की भक्‍ति में लीन हैं। घरों से उपवास रखने वाले लोग माता रानी को जल अर्पित करने जा रहे हैं। शहर के जय भवानी मंदिर सोमवारा, मां कालका मंदिर तलैया, मां पहाड़ा वाली मंदिर, मां कालका मंदिर चूना भट्टी, माता मंदिर सहित सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। माता रानी की पूजा-अर्चना की जा रही है।

वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर में सुबह सात बजे मां भगवती का श्री सूक्त से अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात माता रानी का श्रृंगार किया गया है। घटस्थापना एवं वेदियों का पूजन करने के साथ जवारे बोए जा रहे हैं। मंदिर में शतचंडी पाठ प्रारंभ किया जा चुका है। मंदिर के 75 फीट ऊंचे शिखर पर 11 फीट की धर्म ध्वजा फहराते हुए नव-संवत्सर का स्‍वागत किया गया। मंदिर में प्रतिदिन वैदिक ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी पाठ किया जाएगा। मंदिर में 31 जोत जलाई गई हैं। भक्तगण अपनी मनोकामना पूर्ति इन अखंड ज्‍योत के लिए घृत अर्पण कर रहे हैं। आज दिन भर प्रथम शैलपुत्री माता का विशेष अनुष्ठान पूजन किया जाएगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top