मुरार थाना परिसर में आगजनी से मचा हड़कंप
April 2, 2022

ग्वालियर.
,,,, ग्वालियर के मुरार इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब मुरार थाना से सटे पुराने थाना प्रभारी आवास के बाहर एक एक कर यहां रखी जब्ती की गाड़ियां जलना शुरू हो गई। थाना परिसर में हुई आगजनी की इस घटना से यहां हड़कंप मच गया आग बुझाने के स्थानीय प्रयास शुरू करते हुए फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुरार थाना प्रभारी ने बताया कि यहां पुलिस द्वारा जप्त की गई गाड़ियां रखी हुई थी और संभवत गाड़ियों के पास लगे कचरे से आगजनी की शुरुआत हुई जिसके बाद आग बड़ी तो गाड़ियां भी चपेट में आ गई आगजनी का सही कारण अभी सामने नहीं आया है जिसके लिए जांच पड़ताल की जा रही है आगजनी से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।