Now Reading
नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 15 में बाबू पर हमला , दफ्तर में तोडफोड भी की 

नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 15 में बाबू पर हमला , दफ्तर में तोडफोड भी की 

ग्वालियर । मोची ओली में नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 15 में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आवक जावक के बाबू का आवेदन देने आए एक युवक ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें न सिर्फ पीटा बल्कि दफ्तर में तोडफोड भी कर दी। हमले मे बाबू के कपड़े भी फाड़ डाले। मारपीट के बाद बाबू कोतवाली थाने पहुंचा और हमलावर के खिलाफ एफआईआर कराई।

पुलिस के मुताबिक सैनिक कॉलोनी गोला का मंदिर निवासी केके शर्मा के साथ कसेरा ओली सराफा बाजार निवासी श्याम बाबा ने मारपीट की है। केके शर्मा नगर निगम के आवक जावक का बाबू है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर को श्याम बाबा कार्यालय में उसे आवेदन देने आया था। आवेदन देखा तो उसमें कुछ कमी थी। इसलिए सुधार के लिए उसे बापस कर दिया। इस पर श्याम भडक़ गया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से रोका तो उसने धक्का दिया और टेबिल पर उठाकर पटक दिया। इतना ही नहीं कपड़े भी फाड डाले। फिर धमकी दी कि अगर रिपोर्ट की तो जान से मार देगा। जनकगंज थाना पुलिस ने केके शर्मा की रिपोर्ट पर श्याम बाबा के खिलाफ मारपीट, धमकी का मामला दर्ज कर लिया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top