जयारोग्य अस्पताल से एक बाइक चोरी, सीसीटीवी में दिखे बाइक चोर

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर बाइक चुरा कर भाग रहे चोर का वीडियो सीसीटीवी वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि बाइक का मालिक अपने हॉस्पिटल में भर्ती परिचित मरीज से मिलने आया था बाइक का मालिक जब हॉस्पिटल से निकल कर बाहर आया तो उसे अपनी बाइक नहीं मिली के बाद बाइक के मालिक ने आसपास पूछा था उसकी बाइक का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद बाइक के मालिक मेहता ने पहुंचकर बाइक चोरी की शिकायत पुलिस से की है पुलिस से बाइक मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के जया रोग अस्पताल परिसर में खड़ी एक बाइक चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि 8 फरवरी 2022 को निवासी ग्राम उत्तमपुरा देवगढ़ जिला मुरैना दीन दयाल सिंह जया रोग अस्पताल में भर्ती अपने ससुर से मिलने के लिए अपनी बाइक क्रमांक UP 78 EW 6375 आया था दीनदयाल बाइक बाहर रखकर अपने ससुर से मिलने के लिए हॉस्पिटल के अंदर चला गया कुछ देर बाद बजे बाहर आया तो से अपना बाइक बाहर नहीं मिली दीनदयाल ले आसपास के लोगों से पूछा तो की बाइक के बारे में कुछ भी नहीं पता चला जिसके बाद बाइक मालिक दीनदयाल ने कंपू थाना पहुंचकर पुलिस से बाइक चोरी होने की शिकायत की पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने जब चौराहों पर लगे सीसीटीवी चेक किए तो दीनदयाल की बाइक चुराकर जा रहे हैं सीसीटीवी दिखाई दे रहा है चोर बाइक चुराकर डबरा की ओर जाता दिखाई दे रहा है जिस पर पुलिस ने डबरा में छानबीन शुरू कर दी है।