ग्वालियर में पेट्रोल हुआ 114.31 रुपये व डीजल हुआ 97.54 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा रोजाना हो रहा है। गुरुवार को भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 80 पैसे से अधिक की बढ़ोत्तरी की गई। बीते दस दिन में यह नौवीं बार है जब पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। इसका असर यह है कि गुरुवार को ग्वालियर में सादा पेट्रोल के दाम 114.31 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए, वहीं डीजल का 97.54 रुपए हो गया। सुबह छह बजे से यह बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए। आलम यह है कि बीते दस दिन में दस दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 रुपए से अधिक का इजाफा हो चुका है।दस दिनों में महंगाई का असर दिखने लगा है। आटा, दाल, मसाले 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वहीं मैजिक वाहनों, आटो का किराया भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है। सिटी बसों का किराया भी बढ़ गया है, जो एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। वहीं भोपाल से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संचालित होने वाली निजी बसों का किराया 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग अलग-अलग एसोसिएशन करने लगी हैं।पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों में गुस्सा भी पनपने लगा है। लोगों का कहना है कि जब चुनाव होने थे तो सरकार ने कीमतें कम कर दी थी। लेकिन चुनाव होते ही सरकार अपने पुराने रूप में आ गई है। यदि ऐसा ही रहा तो उनका जीना ही मुश्किल हो जाएगा।