निगम कमिश्नर उतरे सड़को पर ,अपने हाथ से उठाया कचरा ,नाराजगी जाहिर की ,बच्चो को सिखाया स्वच्छ्ता का पाठ
March 31, 2022

ग्वालियर। निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने गुरूवार को ग्वालियर शहर में थाटीपुर क्षेत्र से अपना निरीक्षण शुरू किया ,,,,, जंहा नगर निगम कमिश्नर ने गलियों में घूम कर लोगो से सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ,,,, जंहा थाटीपुर क्षेत्र में गलियों में एक दुकान के बाहर डस्टबिन नही थी ,और दुकान के बाहर कचरा फैला हुआ था ,,, जिस पर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने पहले तो अपने हाथों से सड़कों पर फैला कचरा उठाया,,,,और फिर दुकानदार को समझाइश दी ,,,कि अगर आंगे डस्टबीन न मिली तो जुर्माना किया जाएगा ,,, इसके साथ ही दुकान पर खड़े बच्चो को स्वच्छ्ता का पाठ भी पढ़ाया ,,, और बच्चो से स्वछता का नारा भी दिया।