Now Reading
लॉटरी के नाम पर हजारों लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले दो डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार

लॉटरी के नाम पर हजारों लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले दो डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार

आरोपीगण ड्रॉ निकलने के नाम पर करते थे ठगी
वर्ष 2018 से 10 कमरों के आलीशान भवन में चला रहे थे कॉल सेंटर
लोन देने की आड़ मे संचालित किया जा रहा फर्जी कॉल सेंटर
ठगी की राशि डलवाने के लिये कई बैंक खातों का करते थे उपयोग
ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सायबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों की धरपकड की  प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच ने लकी ड्रॉ मे फर्स्ट प्राईज में कार जीतने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाशों को पकड़ा है क्राईम टीम द्वारा अशोका एन्क्लेव पार्ट 2, फरीदाबाद(हरियाणा) स्थित ऑफिस पर दबिश देकर यह कार्रवाई की गई है। क्राईम टीम द्वारा दोनों संचालकों को पकड़कर उनसे प्रकरण के संबंध मे पूछताछ करने पर उनके द्वारा ठगी करना स्वीकार किया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग फर्जी लकी ड्रॉ निकाल कर लोगों से ठगी करते थे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उनके ऑफिस की तलाशी लेने पर वहां से मिले लेपटॉप, फोन, सिमकार्ड, नोट बुक, इंटरनेट डोगल  को भी जप्त किया गया। उक्त दोनों व्यक्ति वर्ष 2018 से यह ठगी का धंधा कर रहे थे। इनके द्वारा कॉल सेंटर पर काम करने वाली लड़कियों के जरिये लॉटरी में टीवी, फ्रिज, एसी, कार आदि निकलने के नाम पर लोगों को कॉल करवाया जाता था तथा उनसे ईनाम घर भिजवाने के नाम पर रूपये ट्रांसफर करवाये जाते थे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की गई पूछताछ एक ओर ठगी के प्रकरण का भी खुलासा हुआ है साथ ही पकड़े गये व्यक्तियों के ऑफिस से मिले दस्तावेजों की जांच पर से यह भी ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा देशभर में हजारों लोेगों से लॉटरी लगने के नाम पर करोड़ों की ठगी की गई है। उक्त दोनो आरोपियों द्वारा डायरेक्ट सेविंग एजेंट बनकर लोन देने की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। आरोपीगणों द्वारा ठगी करने के लिये फर्जी सिम, फर्जी बैैंक खातों का प्रयोग किया जाता था।
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 मे महिला की शिकायत पर से थाना क्राइम ब्रांच में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/2019 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। आरोपीगणों द्वारा एक फर्जी शॉपिंग वेबसाईट बनाई गई थी। जिस पर शॉपिंग करने वाले व्यक्तियों का लकी ड्रॉ मे उपहार निकलने के नाम पर लोगों से कई तरह के शुल्क के रूप में राशि लेकर ठगी करते थे बाद में फोन उठाना बंद कर देते थे। आरोपिगणों द्वारा मोटी रकम की ठगी की जाती थी। फरियादिया के साथ आरोपीगणों द्वारा 04 लाख 50 हजार रूपये की ठगी की गई थी।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त बदमाश को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 श्री दामोदर गुप्ता, निरी0 नरेश गिल, निरी0 आर.बी.एस. विमल, उनि हरेन्द्र राजपूत, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर0 अर्चना कंसाना, आर0 प्रमोद शर्मा, आर0 रूपेश शर्मा, शिवशंकर शुक्ला, श्याम मिश्रा, ओमशंकर सोनी, सुमित भदौरिया, सुनील शर्मा, गौरव, नवीन पाराशर, नरवीर राणा, सत्येन्द्र कुशवाह, जेनेन्द्र गुर्जर, के.पी. यादव, भगवती सोलंकी, सुनीता कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही है।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top