मंत्री गोविंद राजपूत के बचाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बोले- कॉलेज को कंपनी किराए पर लेती है, सीधा उसके बारे में कहना गलत

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET-2020) के पर्चे का वायरल स्क्रीनशॉट सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस से जारी हुआ था। यह कॉलेज परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे का है। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज को कंपनी किराए पर लेती है। सोशल मीडिया का प्लेटफार्म विश्वसनीय नहीं होता। 25 मार्च को जिस कॉलेज से पेपर लीक होना बताया गया है, उसे एक कंपनी ने किराए पर लिया था। इसलिए सीधा कॉलेज के बारे में नहीं कहना चाहिए।
गृहमंत्री ने कहा, आरक्षक भर्ती में सिर्फ एक शिकायत विकास मीना की आई थी। इन्होंने कहा था कि पहले क्वालीफाई हो गया हूं और बाद में अनस्क्वालिफाइड कर दिया। परीक्षण में पाया गया कि विकास पहले से ही अनक्वालिफाइड थे। एक ही बार रिजल्ट जारी हुआ। पुलिस आरक्षक भर्ती की 2017 की जो प्रक्रिया थी, उसके खिलाफ भी लोग इंदौर हाईकोर्ट गए थे। इंदौर हाईकोर्ट ने भी इस प्रक्रिया को सही माना था। पूर्व सैनिकों का आरक्षण यथावत है।