Now Reading
मेडिकल छात्रा पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया, घायल छात्रा को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मेडिकल छात्रा पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया, घायल छात्रा को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना अंतर्गत मेडिकल छात्रा पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया। घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है। पुलिस के अनुसार शताब्दीपुरम में रहने वाली दीक्षा दुबे पुत्री राजीव दुबे, चीन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। पर कोरोना के चलते पिछले दो साल से वह ग्वालियर में रहकर आनलाइन पढ़ाई कर रही है। दीक्षा बीते रोज शाम के बक्त सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी। जब वह सब्जी लेकर घर के लिए वापस लौटी तो रास्ते में वह लखमीपुर मस्जिद के पास पहुंची थी। तभी उसे सामने से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जिसके चलते वह सड़क से नीचे उतरकर पैदल चलने लगी। जब बाइक बगल से गुजरी तो पीछे बैठे युवक ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसका गले में कट का निशान लग गया। बाइक सवार बदमाशों ने अपना चहरा ढक रखा था। हमले से घायल दीक्षा के गले से खून बहने लगा। घायल अवस्था में दीक्षा घर पहुंची और स्वजन को पूरी घटना बताई। जिसके बाद पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करा दी गई।पीड़तिा ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद बदमाश कब्रिस्तान की ओर भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि यह घटना लूट के इरादे से की जा सकती है। जिसमें दीक्षा अलर्ट थी इसलिए लूट तो बच गई पर वह घायल हुई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top